Shoaib Akhtar analysed the reasons for Pakistan's defeat against England in the first Test at Old Trafford on his YouTube channel. The Rawalpindi Express blamed the batsmen for playing reckless strokes and letting the team down, something he felt has been happening since the partition. Shoaib Akhtar opined that there is no point in having great batsmen if you cannot capitalize on the massive lead that the team got in the first innings.
मैनचेस्टर में खेले गये पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत हासिल की. तीन विकेट से इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हार दिया. इस मैच के विलेन पाकिस्तान टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों रहे. जिन्होंने मौके का फायदा नहीं उठाया. 107 रनों की बढ़त बनाने के बाद भी पाकिस्तान मैच हार गया जोकि शर्म की बात है. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन और हार पर शोएब अख्तर भड़क उठे हैं. अख्तर ने कहा है कि उनकी टीम बना हुआ हलवा भी खाने के लिए तैयार नहीं है जो काफी निराशाजनक है. शोएब अख्तर ने आखिरी दिन के खेल के बारे में बात करते हुए कहा, 'कप्तान के तौर पर अजहर अली ने गलत फैसले लिए.
#JosButtler #ChrisWoakes #ENGvsPAK